बोकारो. झारखंड के बोकारो जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर में नक्सलियों ने मुंशी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस को भी पहुंचने में काफी समय लग गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक रमेश मरांडी 50 वर्ष के थे. वे तुलबुल पंचायत के पिंडरा गांव निवासी थे. मुंशी रमेश मरांडी की हत्या के बाद नक्सलियों ने विकास कार्य में लगे ट्रैक्टर और जेसीबी में आग भी लगा दी. गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल में टूटीझरना के समीप नक्सली घटना हुई. टूटीझरना को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. घटना के पीछे माओवादी मिथलेश सिंह उर्फ दुर्योधन महतो व दस्ते का नाम आ रहा है. बेरमो के ही नावाडीह निवासी मिथलेश पर एक करोड़ का इनाम है.