जांजगीर चाम्पा. बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह जांजगीर पहुंचे. जहां उन्होंने 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जांजगीर आगमन को लेकर संभाग स्तरीय पार्टी के कार्यकर्ताओं ओर पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री पुन्नूलाल मोहले, भूपेंद्र सवन्नी, संभाग के विधायक सांसद सहित जिले के दिग्गज नेता मौजूद रहे. मीडिया से चर्चा के दौरान धरमलाल कौशिक ने बताया कि आज दो महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने के लिए संभाग स्तरीय पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है. जिसमें 22 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जांजगीर आगमन को लेकर चर्चा की गई है. 22 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जांजगीर में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे. उसकी तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं ने आज बैठक में संकल्प लिया कि आज तक जो भी कार्यक्रम हुए हैं उससे और भव्य कार्यक्रम यहां पर करेंगे.
धरमलाल कौशिक ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने हमेशा किसानों के हित के लिए कार्य किया है और 2022 तक उनकी आय दुगनी करने के लिए कार्य योजना बना रहे हैं. वही धान के समर्थन मूल्य मैं 200 रुपये की वृद्धि कर किसानों को तोहफा दिया जिसके लिए संभाग के किसान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करेंगे. इसके अलावा 21 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रायपुर आगमन को लेकर बैठक में चर्चा की गई है. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के विधानसभा चुनाव में 65 प्लस के टारगेट को पूरा करने के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को तैयार करने के विषय में चर्चा की गई.