बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) सेमरसोत अभ्यारण्य बलरामपुर के पिपरसोत में लोध छिलका के अवैध कारोबार की सूचना में वन विभाग की टीम ने बीती रात 9:20 बजे 15000 का लोध छिलका जप्त करने में बड़ी सफलता हाशिल की है। सेमरसोत अभ्यारण्य अन्तर्गत चलाये गए अभियान के तहत टीम को लगातार मिल रही सफलता से अवैध तस्करों एवम कारोबारियों का हौसला टूट चुका है। व्वसायी को टीम के घेरा बंदी की भनक लग गई और वे सारे लोध छिलके जो की बोरे में भरे थे, रस्ते में ही छोड़ भाग गए। टीम ने चारों रस्ते में घेरा बंदी की परंतु अँधेरे का फायदा उठाते हुए आरोपी जंगल के रास्ते भागने में सफल रहे। विभाग के इस मुस्तयेदि से कर रहे छापामारी से गावँ के छोटे तस्करों में भी भय हो गया है। फ़िलहाल भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत अज्ञात प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी सुरु कर दी गई है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जावेगा।