अम्बिकापुर जिले की सीतापुर विधानसभा मे जैसी भगदड़ की चर्चा थी. ठीक वैसा ही सतह पर दिखने भी लगा है. कांग्रेस टिकट बंटवारे से नाराज सीतापुर के 12 ऐसे कांग्रेसियों ने सामुहिक इस्तीफा दे दिया है. ये सभी टिकट की दावेदारी कर रहे थे. और स्थानिय नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाकर इन्होंने इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस का हाथ छोडने वाले नेताओं मे बीडीसी, सरपंच और कई स्थानिय पकड रखने वाले नेता शामिल हैं.
कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची मे जैसे ही तीन बार के विधायक अमरजीत भगत को सीतापुर से अपना प्रत्याशी बनाया. वैसे ही स्थानिय नेताओं को टिकट देने की मांग करने वाले नेताओं मे नाराज़गी का माहौल देखा जा रहा था. और अब नाराजगी सतह पर आने के बाद कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का मन बना लिया. इस्तीफा देने वाले नेताओं ने अम्बिकापुर स्थित कांग्रेस कार्यालय कोठी घर मे आकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नाम अपना इस्तीफा दे दिया है. इधर एक दर्जन कांग्रेस नेताओं की बगावत के बाद सरगुजा की सबसे सुरक्षित कांग्रेस की सीट की बुनियाद पर निश्चित तौर पर बड़ी दरार पडेगी.
इन नेताओं ने दिया इस्तीफा
अनिल निराला,राजेश मिंज, कृष्णा पैकरा, शांति, राजकुमार, विरसाय, सुषमा पैकरा, टिकेश्वर समेत 10 कांग्रेसी शामिल हैं. इनमे फूलसाय प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य, राजेश मिंज और शांति मिंज बीडीसी एंव अनिल निराला सरपंच एंव सरपंच संघ के अध्यक्ष के अलावा इस्तीफा देने वाले बांकी सभी सरपंच हैं.कुल मिलाकर अमरजीत भगत को टिकट मिलने से नाराज 10 पदाधिकारी ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.