
SHYAM BABU KHATIK,BJP,CHIRMIRI
चिरमिरी
भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरिया के जिला उपाध्यक्ष श्याम बाबू खटिक ने एक विज्ञपति जारी करते हुए कहा है कि गत दिवस एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के बयान कि निंदा करते हुए कहा है कि जीत के बाद भी नहीं आ सके सांसद उक्त बयान जिला कांग्रेस कमेटी के जिम्मेदार पदाधिकारी द्वारा दिया गया। सर्व ज्ञात है कि इन दिनों संसद में सांसदों का शपथ एवं दिल्ली में अत्यंत आवश्यक व नीतिगत कार्यो के साथ आगामी कार्यो पर रूप रेखा तय हो रही है। जिससे सांसद डाॅ बंशीलाल महतो अपने संसदीय क्षेत्र में जनता का आभार वयक्त करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके है। शीघ्र ही सप्ताहांत तक उनका कोरिया जिले में प्रवास होने वाला है। उस पर उक्त बयान कांग्रेसियों कि बौखलाहट प्रतीत हो रही है। वे अपनी हार पचाने के बजार जनता को दिगभ्रमित कर गंदी राजनीति करने में लग गये है। जनता अब समझदार हो गई है अगर सकारात्मक राजनीति कांग्रेसी नेता नहीं करेंगे तो बीसो वर्ष तक जिले में खाता नहीं खोल पायेंगे।