– इंटरनेट के माध्यम से पता लगाया जा रहा है वाहन मालिको नाम व पता
जांजगीर चांपा। अगर आप घर से आफिस या कही बाहर जाने के लिए निकले है तो यातायात नियमों का जरूर ख्याल रखें। शहर के चौक चैराहे पर टेªफिक सिग्नल से बच कर, थोड़ी देर सिग्नल का इंतजार न करके आगे निकल गये तो ख्ुाश न होयें। घर पहुंचते ही यातयात विभाग का नोटिस आप के घर पहुंच जायेगा। जांजगीर चांपा जिले मे यातायात विभाग ने एक अच्छी पहल की हैं। किसी प्रकार के यातायात सिग्नल जम्प करने वाले वाहनो चालको का सख्त कार्रवाई की जा रही है। रोज यातायात विभाग द्वारा दर्जनो वाहनो मालिकों का नोटिस उसके घर पहंुचा रही हैं , और सिग्नल जम्ब के जुर्म में 200 रूपये का शुल्क जमा कर ड्राइंविंग लाईसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है। नेताजी चैक, कचहरी चैक मे यातायात के जवान रोज सिग्नल जंम्प करने वाले वाहन मालिको के वाहन का नंबर नोट कर इंटरनेट से नाम व पता सर्च कर यातायात नियम तोडने के जुर्म मे घर नोटिस भेज रही हैं । नेाटिस पहंुचते वाहन मालिक यातायात थाना आकर आपना 200 रूपये शुल्क जमा कर लाईसेस रद्द करने की कार्रवाई से बच रहे है। रोज यातायात थाना दर्जनो वाहन मालिक नोटिस व कार्रवाई के डर से शुल्क जमा कर रहे है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विभाग की अच्छी पहल है। वही यातायात विभाग को रोज 20 से 30 हजार राजस्व भी प्राप्ती हो रही हैं। इस प्रकार से कार्रवाई से लोगो मे जागरूकता आयेगी तो, वही यातायात व्यवस्था मे कुछ तो सुधार हो सकेगा। इस कार्रवाई से रोड हादसे भी कम होगें।