सूरजपुर(पारसनाथ सिंह) : बीते 19 नवंबर 2017 को सूरजपुर थाना क्षेत्र के मदननगर निवासी प्रकाश किस्पोट्टा ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.. कि दोपहर करीब एक बजे बैंक ऑफ इंडिया शाखा सूरजपुर के पास तक एक व्यक्ति बृजनगर से लिफ्ट मांग कर सूरजपुर साथ आया और मौका पाकर उनकी स्लेटी कलर के डिस्कव्हर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीडी 4172 को चोरी कर ले गया.. प्रकाश किस्पोट्टा की शिकायत पर थाना सूरजपुर में मामला पंजीबद्व कर जांच किया जा रहा था…
घटना पर गंभीर पुलिस
दिनदहाडे बीच शहर में हुए चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचने के निर्देश दिए थे… जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने घटना के बाद से जयनगर थाना क्षेत्र के कसकेला निवासी संदेही अमित देवांगन की पतासाजी करनी शुरू की.. जिसके बाद बीते 16 अगस्त को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि संदेही ग्राम दतिमा चौक के पास घुमते देखा गया है..जिसकी सूचना पर थाना सूरजपुर की पुलिस टीम के द्वारा दतिमा चौक के पास घेराबंदी कर अमित देवांगन को पकड़ा गया तथा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि चोरी किये गये मोटर सायकल को ग्राम सतनगर में बालमीत देंवागन के यहां रखकर बाहर चला गया था..आरोपी के निशानदेही पर चोरी हुये मोटर सायकल बरामद किया गया.. इसके अलावा ग्राम डडगवां थाना लुण्ड्रा, जिला सरगुजा निवासी संजय तिर्की के एक माईक्रोमैक्स मोबाईल को भी चोरी करना स्वीकार किया.. प्रकरण में आरोपी अमित देवांगन के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय की अभिरक्षा मे भेज दिया गया है..
कार्यवाही मे शामिल
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, आरक्षक राजकुमार पासवान एवं रामकुमार नायक सक्रिय रहे…