सायकल दुकान में गैस सिंलेडर प्लास्ट होने से लगी भीषण आग… कोतवाली के सामने अवैध फटाखा व गैस सिलन्डर का भंडारण होने से घटी घटना..


जांजगीर चांपा । केरा रोड स्थित दुर्गा सायकल स्टोर दुकान में आज सुबह एलपीजी गैस सिलन्डर रिफिंग करते समय अचानक आग लग गयी । आग धीरे-धीरे पूरे दुकान मे फैल गई। दुकान संचालक ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई , वही आग की लपटे ज्यादा होने के कारण पूरे दुकान मे फैल गई। बताया जा रहा है। सायकल दुकान मे स्टोर मे अवैध पटाके व गैस सिंलेटर का स्टोर रखा जाता था। आग स्टोर तक पहुचं गई और जिससेे सिलेंडर और पटाखे में भी आग पकड़ ली। आग से आसपास के लोगो मे अपरा तपरा मच गई, सब अपना जान बचा कर दुकान से बाहर भागने लगे। दुकान के आसपास रिहायसी इलाका होने के कारण आग आसपास के दुकान में भी पहुच गई, आसपास कपडे, फुटवेयर दुकान में आग के लपटे से जल गये। घंटो बाद सूचना पर दमकल पहुचकर आग पर काबु पाने की कोशिश कर रही है। वही दुकान मे रखे गैस सिलेडर प्लास्ट हो रहे है। आग के गुबार से पूरे दुकान में अंतर तक फैल गई । दुकान मे लाखो के समान जल कर खाक हेा गये ।