
sp surguja sundarraj p photo
सरगुजा
पुलिस अधीक्षक सरगुजा से मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2014 के मद्देनजर सरगुजा जिला के समस्त थाना,चौकी क्षेत्र के किरायादारों एवं मुसाफिरों का चेकिंग अभियान जारी है। चुनाव आयोग के निर्देशासनुसार जो व्यक्ति इस क्षेत्र का मतदाता नहीं होगा, वह दिनांक 22.04.2014 के शाम 05.00 बजे के बाद बिना किसी वैध कारण के उस क्षेत्र मे नहीं रह सकता है।
पुलिस अधीक्षक के इस निर्देश के पालन में अम्बिकापुर शहर के समस्त थाना ,चौकियों में 03 उप पुलिस अधीक्षक, 25 उप निरीक्षक एवं 100
सरगुजा पुलिस द्वारा अपील की जाती है कि कोई संदिग्ध व्यक्ति जो बाहरी क्षेत्र का हो, उसके रूकने पर तत्काल सूचना संबंधित थाना,चौकी में दें ताकि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा सके।