अम्बिकापुर छत्तीसगढ के सरगुजा जिले के भाजपा अध्यक्ष अखिलेश सोनी पिछली यूरोप यात्रा के बाद अब अमेरिका यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं… अखिलेश वहां के न्यू जर्सी मे छत्तीसगढ के अप्रवासी भारतीयो से संवाद के लिए आयोजित एक कार्यक्रम मे शामिल होने गए है….. सरगुजा जिला भाजपा के कार्यालय मंत्री विनोद हर्ष से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के साथ सरगुजा जिला भाजपा अध्यक्ष अखिलेश सोनी अमेरिका गए हैं.. जहां पहुंच कर दोनो नेता ओवरसीज फ्रेंण्ड्स आॅफ बीजेपी द्वारा अमेरिका में निवासरत छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों से परस्पर संवाद करेंगे….जिसमे राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम मुख्य वक्ता होंगे….. गौरतलब है कि ये आयोजन अमेरिका के न्यू जर्सी में आयोजित है…. जिसके आयोजकर्ता ओवरसीज बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पटेल हैं….