
SP SUNDARRAJ P WITH WIFE IN POLING BOTH
अम्बिकापुर
लोकसभा चुनाव मे जिला प्रशासन के साथ मतदाता जागरुकता अभियान मे अपनी महती भूमिका निभाने वाले सरगुजा के कर्मठ पुलिस अधीक्षक सुंदरराज पी ने भी आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुलिस अधीक्षक श्री सुंदरराज ने आज अंबिकापुर के उद्योग कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र पंहुच कर मतदान किया। मतदान करने एसपी सुंदरराज पी के साथ उनकी पत्नी भी थीष जिन्होने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
खास बात ये रही है पुलिस अधीक्षक जिस वक्त मतदान करने पंहुचे उस वक्त मतदान केन्द्र मे मतदाताओ की लाईन लगी थी,, लिहाजा एसपी और उनकी पत्नी ने सामान्य मतदाताओ की तरह लाईन मे लग कर मतदान किया ।