
सतना से पी मनीष की रिपोर्ट
सतना के बदेरा थाना में माल खाने में अचानक विस्फोट से सनसनी फैल गई है, थाने मे ब्लास्ट थाने के माल खाने मे रखे बिस्फोटक के कारण हुआ है। विस्फोट का धमाका इतना जबरजस्त था,,कि थाने के दो कमरे ब्लास्ट के कंपन से धरासाई हो गये और ड्यूटी मे तैनात नगर सैनिक मैहर एसडीएम मौके भी पहुच गए !
सतना जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर स्थित बदेरा थाना देर रात विस्फोटक से दहल उठा धमाका थाने के माल खाने में रखे विस्फोटक सामग्री का था फिस्फोट इतना जबरजस्त था की थाने के दो कमरे धरासाही हो गए और उस वक्त मौके पर मौजूद नगर सेना का सिपाही बाल कृष्ण गौतम मलवे मे दब गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई ! बाल कृष्ण उस वक्त ड्यूटी पर तैनात था । थाने में हुए इस धमाके को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का दौर भी शुरु हो गया है ,, लोगो के मन मे ये सवाल भी उठने लगे है कि कि थाने में रखी विस्फोटक सामग्री वैध थी। हांलाकि इन सवालो के बीच पुलिस के आला अधिकारी जाँच कर स्थिती साफ करने की बात कह रहे है।