लखनऊ. उत्तर प्रदेश के एटा में रैली नरेंद्र मोदी ने बीएसपी, एसपी और कांग्रेस पर निशाना साधा। मोदी बोले, बीएसपी, एसपी और कांग्रेस में अहंकार आ गया है। मोदी ने कहा कांग्रेस गरीबों का मजाक उड़ा रही है। वह बोले की मुझे गरीबी का दर्द पता है।
एटा में क्या बोले मोदी-
– जो दिल्ली और लखनऊ में बैठकर लोगों को लूट रहे हैं उन्हें जनता सजा देने के मूड में है।
– इस बार एसपी, बीएसपी और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलना चाहिए। हमें एक मजबूत सरकार की जरूरत है।
– जब मीडिया कांग्रेस के नेताओं से पूछता है कि क्या मोदी की लहर है? तो उन नेताओं को बिच्छू काट जाता है।
– आप मुझे समर्थन दीजिए ताकि मैं कल्याण सिंह के सपनों को पूरा कर सकूं। राजनीति से अपराधियों का सफाया कर सकूं।
– जब कल्याण सिंह सीएम थे तो चर्चा होती थी कि यूपी ने ऐसा मजबूत सीएम नहीं देखा। कल्याण सिंह ने राज्य को अपराध मुक्त बना दिया था।
हरदोई में क्या बोले मोदी- – संसद से अपराधी साफ करने पड़ेंगे। मैं आया तो इन्हें नहीं छोड़ूंगा। चाहे वे बीजेपी या एनडीए के क्यों न हों।
हरदोई में क्या बोले मोदी- – संसद से अपराधी साफ करने पड़ेंगे। मैं आया तो इन्हें नहीं छोड़ूंगा। चाहे वे बीजेपी या एनडीए के क्यों न हों।
– गुंडागर्दी और दबंगों से डरने की जरूरत नहीं है।
– राहुल गांधी पर साधा निशाना। मोदी बोले, चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले को नहीं पता भूख क्या होती है।
– गरीबों का मजाक उड़ा रही है कांग्रेस।
– गरीब, पिछड़ा होने का दुख नहीं।
– जब किसी को ठंडी चाय देता था तो चांटा पड़ता था, वो घाव अब भी याद है।
– मुझे चाय बेचने पर गर्व है। कभी देश बेचने का पाप तो नहीं किया