जांजगीर-चाम्पा। नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम भादा, गाड़ा, पाली और नवापारा के रेत खादानों में चल रहे भारी वाहनों से हो रही रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़के और खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत खनन माफिया पर कार्यवाही नहीं करने के विरोध शिवसेना के जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह गहलोत व ग्रामीणों के नेतृत्व में भादा मोड के पास चक्का जाम कर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम जांजगीर तहसीलदार को लिखित ज्ञापन सौंपा गया। अपने ज्ञापन में शिवसेना के जिलाध्यक्ष ने बताया कि नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत भादा, गाढ़ापाली और नवापारा में और है रेत खदान से दिन रात निकाली जा रही है। जहां भारी वाहन के चलते ग्राम में बने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कें खराब हो रही है साथ ही इन भारी वाहनों से निकल रही धूल के कारण लोगों के स्वास्थय पर भी बुरा असर भी पड़ रहा है। शिव सेनिको व ग्रामीणों जिस पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़के में 10-12 टन से ज्यादा भार क्षमता सड़क की नहीं होती, लेकिन इस सडक़ में 40 से 45 टन की ओहर लोड भारी वाहन चलाया जा रहा है। जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाती। जिसके विरोध में शुक्रवार को भादा मोड़ में कुछ घण्टे चक्काजाम कर प्रदर्शन किया गया। मौके पर जांजगीर तहसीलदार सहायक खनिज अधिकारी आरके सोनी पहुँचे और प्रदर्शन कर रहे शिवसैनिकों व ग्रामीणों को समझाईस दी गयी, वही सहायक खनिज अधिकारी श्री सोनी द्वारा अवैध रेत उत्खनन और रेत भरे भारी वाहनों पर कार्यवाही के लिखित आश्वासन दिया गया।
ग्रामीणों से करते हैं मारपीट
प्रदर्शन में बैठे ग्रामीणों ने बताया कि गांव के भीतर भारी वाहनों पर रोक लगाने के विरोध करने रेत माफियों और घाट ठेकेदारों द्वारा मारपीट किया जाता और ऊंची पहुँच का धोष दिखाते हुए थाना में मामला दर्ज भी करवाने का आरोप ग्रामीण लगा रहे थे।
vc_row]