Home Breaking News शमशान घाट के जमीन को घेराबंदी कर संरपच बना रहा गौठान….ग्राम पंचायत...
- 3 एकड़ में बन रहा गौठान
- ग्रामीणो के लिए दशकर्म कार्य करने के लिए आ रहा समस्या
जांजगीर चांपा। ग्राम पंचायत के संरपच सचिव राज्य सरकार के निर्देश से इस कदर परेशान है कि जहां पा रहे है वही गौठान भूमि का चयन कर गौठान का निर्माण कराया जा रहा है। ठीक ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत कुटीपोटा में सामने आया हैं. यहां संरपच द्वारा मनरेगा के तहत गौठान निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन गौठान के लिए जो जमीन चयन किया गया हैं वह गांव के शमशान घाट को घेरा बंदी कर कराया जा रहा है। अब इस गौठान निर्माण से दशकर्म जैसे कार्य के लिए गंाव में बचा जमीन को भी नही छोड़ रहे है। 3 एकड़ के एरिया मे निर्माण हो रहे गौठान का निर्माण के लिए 19 लाख 620 रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। यह निर्माण 25 अप्रैल 2019 से शुरू हुआ हैं। ग्रामीणो को कहना है कि गांव में अब सभी जगह लोग बेजा कब्जा कर रहे है। जिसके कारण गांव में अब खाली जमीन भी नही हैं। गांव में दशकर्म के लिए जो जगह था उसमें गांव के सरपंच द्वारा गांव वालो से बातचीत किये बिना,मनमर्जी से शमशान घाट के जमीन को घेराबंदी कर गौठान का निर्माण कराया जा रहा है। अब ग्रामीण कहां दशकर्म का कार्य करेेगें यह गांव मे बड़ी समस्या है। ग्रामीण गांव के सरंपच व सचिव के इस रैवये से आक्रोशित है वही इस बात कि शिकायत कलेक्टर से करने की बात कह रहे है।