रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एंव विपणन सहकारी संघ मर्यादित का वार्षिक आम सभा 31 अगस्त को रायपुर के बीटीआई मैदान शंकर नगर के सिंध भवन मे रखा गया था। जहां पूरे प्रदेश से आये बुनकर संघ के सदस्य एवं प्रतिनिधी शामिल हुये। चांपा के संघ के सदस्यों ने बताया कि बैठक शुरू होते हंगामा शुरू हो गया। वही प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ आक्रोशित होकर मनमानी करने का आरोप लगाते हुऐ अपना विरोध कर शोर शराबा करते रहे। सभा मे सभी बुनकर प्रतिनिधियों ने आमसभा स्थगित करने की मांग पर अड़े रहे। आपको बता दे छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोती लाल देवागंन है। वही प्रदेश अध्यक्ष मोती देवागंन के इस्तीफा की मांग करते रहे। बैठक मे प्रदेश से आये बुनकर प्रतिनिधियों ने मोती देवागंन के खिलाफ विरोध करते हुए अनदेखी करने व मानमानी करने का आरोप लगाते रहे। सदस्यो का आरोप है कि अध्यक्ष द्वारा मनमानी करना, जो कि आप सभा से पहले संचालक मंडल की बैठक होती है जिसे अध्यक्ष द्वारा नही करानेे के कारण बैठक निरस्त करने की मांग पर अड़े रहे। अंत मे बैठक को निरस्त करना पड़ा।
विडियों :