बलरामपुर.. जंगल किनारे मक्के की खेत की रखवाली करने गए ग्रामीण पर..आज जंगली सुअर ने हमला कर दिया है..जिसके बाद घायल ग्रामीण को जिला अस्पताल लाया गया था..और गम्भीर हालत में उसे अम्बिकापुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है..इस दौरान अस्पताल में मौजूद वन अमले ने घायल ग्रामीण के परिजनों को 5000 की तत्कालिक सहायता राशि दी है..
दरसल बलरामपुर वन परिक्षेत्र के जौराही बीट के कक्ष क्रमांक पी 3367 से लगे मक्के के खेत मे ग्राम सिंदूर (कोटवारिटांड) निवासी पारसनाथ पिता फागुन भुईहर पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया..इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पारसनाथ को आनन -फानन में जिला अस्पताल पहुँचाया और वन अमले को उक्त घटनाक्रम की सूचना दी गई..जिसके बाद उप वनमण्डलाधिकारी एसएन ओझा,रमेश तिवारी,प्रहलाद तिवारी अस्पताल पहुँचे और घायल ग्रामीण का कुशलक्षेम पूछा तथा घायल ग्रामीण के परिजनों को तत्कालिक सहायता के रूप में 5000 रुपये घ प्रदान किया है..
वही जंगली सुअर के हमले से आहत पारसनाथ के पैर व कमर में चोटें आई है..तथा उसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद अम्बिकापुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है..