अम्बिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग को राष्ट्रीय दंगल क्षेत्र घोषित कराए जाने की मांग को लेकर आज यूथ इंटक और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने एनएच 43 पर आखाडा बनाकर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया,,, सडक को दंगल बनाने की इस अनोखी मांग का शुभारंभ पीजी कालेज के सामने किया , जिसमे यूथ इंट के सदस्यो के साथ शहर के दोनो थाना की पुलिस ने भी हिस्सा लिया,,, हांलाकि पुलिस वहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से तैनात थी ,,,
अम्बिकापुर का सौभाग्य है कि यहा से कटनी से गुमला तक जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरती है,, लेकिन दुर्भाग्य ये है कि बरसात के कारण ये सडक बडे बडे गड्ढे के समूह मे तब्दील हो गई है,,,, हांलाकि पिछले दिनो सडक की सडको को लेकर कांग्रेस से जुडे विभिन्न संगठनो ने सडक निर्माण को लेकर तरह तरह के आंदोलन किए , जिसमे धरना प्रदर्शन, चक्का जाम, हड़ताल, सडको में वृक्षारोपण सहित अन्य तरीकों से प्रदर्शन किया गया,, लेकिन यूथ इंटक और कांग्रेस की माने तो उनके इस प्रदर्शन से शासन प्रशासन को कोई ज्यादा फर्क नही पडा है , लिहाजा सडक निर्माण की मांग छोडकर अब इन लोगो ने कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग को राष्ट्रीय दंगल घोषित करने की मांग की है। अब देखना है कि इस मांग पर शासन प्रशासन क्या विचार करता है,,,
सडक को दंगल घोषित किए जाने वाली ,,, और अपने आप मे अनोखी मांग को लेकर सडक पर कुश्ती प्रतियोगिता की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली , पुलिस भी दल बल के साथ दंगल स्थल पर पहुंच गई ,, हांलाकि पुलिस ने कुश्ती का लुफ्त कम उठाया, क्योकि वो वहां इस लिए पहुंची थी कि विरोध प्रदर्शन के दौरान कही NH जाम न हो जाए ,,,,,,, और पुलिस आपने कार्य में सफल भी रही,,,
युवाओ ने खोजा सही तरीका.. शैलेन्द्र
इधर विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे यूथ इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अपने इस प्रदर्शन के बारे मे बताया कि सड़क में बने गड्ढों का उपयोग करने का सही तरीका युवाओं ने खोजा है,,, इसलिए गड्ढो में मिट्टी से भरकर इस सडक को राष्ट्रीय अखाड़ा घोषित किया जाए ,,, जिससे युवा वर्ग वर्जिश के साथ कुश्ती लड कर अपना स्वास्थ्य बनाए,,,
पांच सडको को दंगल क्षेत्र घोषित करें…
इस प्रदर्शन के दौरान यूथ इंटक और यूथ कांग्रेस के नेताओ ने शहर की पांच सडको राष्ट्रीय दंगल क्षेत्र घोषित किए जाने की मागं की है , जिसमे अन्य जिलो से आने वाली सभी प्रमुख सडके शामिल है,,, इतना ही नही प्रदर्शन कर रहे लोग इस बात से आश्वसत भी नजर आए कि सडको की दुर्दशा नही सुधार पाने वाला शासन प्रशासन उनकी इस बार की मागं को जरुर पूर्ण करेगा,,,, हांलाकि विरोध के दौरान पहुंची प्रशासनिक टीम के द्वारा कार्यकर्ताओं को हर बार की तरह इस बार भी आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही निर्माण कार्य कराया जाएगा ,, और एक बार फिर प्रशासन के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया।