जांजगीर-चाम्पा। प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के संभागीय संरक्षक श्सद्धार्थ वर्मा के निर्देशन में जिला प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आज स्थानीय सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी से मुलाकात कर वर्षो से चली आ रही वेतन विसंगति को दूर किये जाने के संबंध में ज्ञापन सौपा ,तथा मुख्यमंत्री के द्वारा शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन भी दिया गया ,ज्ञात हो कि वेतन विसंगति की मांग को लेकर संघ के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन कि शुरूवात की जा चुकी है जिसके तारतम्य में 11 मई को जिला कलेक्टर के माध्यम से तथा 26 मई को संभागीय आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पूर्व में ही ज्ञापन सौपा गया है। और 01 जून से काली पट्टी लगाकर विरोध स्वरूप कार्य कर रहे है। 26 जून को एकदिनी हड़ताल भी किया जाना प्रस्तावित है तथा मांग पूर्ण ना होने की स्थिति में 27 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी, श्रीमती इला राय चौधरी (जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ), संरक्षक के.के.पांडेय, जिला सचिव श्री उज्ज्वल तिवारी, जिला संगठन सचिव नरेन्द्र सिंह,जिला कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण दुबे, विशाल बैभव, रवि दुबे, श्री आशुतोष सिंह शामिल थे