जांजगीर चांपा। रामलाल कश्यप कथित तांत्रिक बाबा को पामगढ़ विधान सभा के विधायक अंबेश जागडें के द्वारा छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर पास बनाकर घुमने ले जाना उस समय पहंगा पड़ गया जब वह रामलाल कश्यप (कथित तांत्रिक बाबा) मिडिया को यह करने लगा कि वे विधानसभा परिसर इस लिए आये कि डां रमन की सरकार चौथी बार बने , मै यहां का मिटटी अपने पास ले जाकर अमरनाथ बर्फफानी बाबा के पास जा कर सिदधी करूगां। विपक्ष ने भी इस मामले को सदन मे उठाकर विधानसभा अध्यक्ष से सवाल पुछे, कि सरकार तंत्रमंत्र को बढावा देने किसी बाबा को विधानसभा परिसर मे लगा तंत्रमंत्र कहां तक उचित है। चौथे दिन सदन मे दिनभर रामलाल कथित तंत्रिक बाबा का मुददा छाया रहा है। वही विपक्ष सत्ता पक्ष पर आरोप लगाती रही कि सरकार को अपने कार्यो पर विश्वास नही है इसलिए तंत्रमत्र का सहारा ले रही है। वही पामगढ़ के विधायक अंबेश जागंडे विपक्ष के सवालो पर घिरते नजर आये, विपक्ष के विधायक पर विधानसभा परिसर तांत्रिक लाकर तंत्रमत्र कराने का अरोप लगाते रहे है। लेकिन पामगढ़ विधायक अंबेश को नही मालुम था कि यह इतना बड़ा मुददा बन जायेगा। दिन भर आज अंबेश मिडिया से गिरे रहे है। वही मिडिया को जवाब देते रहे है। उनका कहना था कि रामलाल कश्यप को विधानसभा परिसर लाने का मशसद कोई तंत्रमत्र करना नही था , वे पार्टी के कार्यकर्ता के हैसियत से विधानसभा की कार्रवाई देखने आये थे। कांग्रेस इसे बेकार का मुददा बना रही है।