रायपुर.. प्रदेश में आदर्श आचरण संहिता का असर दिखने लग रहा है.राज्य में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही.निर्वाचन आयोग अब सख्त हो गया है.निर्वाचन आयोग के लिए.नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति पूर्ण चुनाव कराना एक चुनौति है.वही निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचरण संहिता के दिन जारी स्थान्तरण आदेश पर रोक लगा दी है..
दरसल राज्य सरकार ने 6 अक्टूबर को आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील होने से पहले विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को पदोन्नत कर जो स्थानांतरण आदेश जारी किया था..उस पर रोक लगा दी है..
बता दे की 6 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय ने एडीजी स्तर से लेकर एएसआई स्तर तक के अधिकारियों को पदोन्नत करते हुए ..स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए थे..इसके अलावा वन महकमे से भी दर्जनभर से अधिक आईएफएस अधिकारियों की पदस्थापना सूची जारी हुई थी..जिस पर रोक लग गई है..और स्थान्तरित अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव के बाद रिलीव होकर नवीन पदस्थापना वाली जगह पर ज्वाईन करने के आदेश आयोग ने दिए है..