जांजगीर चांपा। जिले मे यातायात विभाग रोजाना पाइंट बना कर लोगो से यातायात नियम तोड़ने वालों से चालान काट रहा है। याने महीने की बात की जाय तो विभाग को लाखो की वसुली प्रत्येक माह हो जा रही है. लेकिन विभाग के पास जिले के चैक चैराहो मे लगे बिगड़े सीसीटीवी कैमरा व ट्रेफिक सिग्नल को सुधारने के लिए फंड नही है। जिला मुख्यालय के चैक चैराहो में लगे सीसीटीवी कैमरा व ट्रेफिक सिग्नल कई सालो से बिगड़े पड़े खराब हो गये हैं। विभाग द्वारा न उसे सुधारवाया जा रहा है और न ही उसे नया लगाया जा रहा है। ऐसा नही कि विभाग के पास फंड नही है, विभाग रोजना चेक पांइट बना कर रोजना वसुली कर रही है। ऐसे में जिले खराब सीसीटीवी कैमरा व ट्रेफिक सिग्नल होने के कारण कई दुर्घटना हो जा रहा है तो कई अपराधी भी घटना को अंजाम देकर भाग जा रहे है । अगर जिले मे सही सीसीटीवी कैमरा हो तो अपराधीयो की विडियो इस कैमरे मे कैद होने से अपराध कम होगा. वही विभाग द्वारा कई चैराहो में लगे ट्रेफिक बुथ भी बेकार पड़े -पड़े सड़ रहे हैं लेकिन इसका भी सुधार नही हो पा रहा हैं। विभाग मे यातायात जवान सिर्फ आउटर मे दिगर प्रदेश से आने जाने वाहनो पर नजर रहती कि कब ऐसे वाहनो की एंट्री शहर में हो और कमाई के लिए रास्ता निकले। रोजाना शहर अंदर से कोयले से भरे टेªलर फर्राटे भरते हुए निकल रहे हैं। लेकिन यातायात विभाग आंख मुंद कर बैठा हुआ है। नो एंट्री के समय से पहले ही कई वाहन पास हो जा रहे है। जिसको देखने वाला कोई नही है।