आपने शवयात्रा तो देखी ही होगी, जब किसी इंसान की मौत हो जाती है, तो लोग रो-रोकर उसे उसे विदा करते है पर यदि ये शवयात्रा किसी मुर्दे कि ना होकर जिंदा इंसान की हो, तो यह सुनकर आपको काफी आश्चर्य होगा, पर ये बात सच है। एक स्थान पर जिंदा इंसानों की शवयात्रा निकाली जाती है। ये खौफनाक मंजर देखने को लिए आपको क्यूबा जाना होगा।
क्यूबा में कई सालों से एक फेस्टिवल मनाया जाता है। इसमें किसी जिंदा इसान को कब्र में डालकर लोग उसकी शवयात्रा को निकालकर शोक मनाते है। इसमें मरे हुए इंसान की पत्नि को भी शरीक किया जाता है, जो रो रोकर उसे याद करती है। इस शवयात्रा में सम्मलित होने वाले बाकि लोग शराब पीकर धूम मचाते हुए नाचते-गाते हैं। लोग इस शवयात्रा को पार्टी की तरह मनाकर आनंदित होते है।
दरअसल इस तरह से शवयात्रा को मनाने के कारण है कि इस तरह से मनाया जाने वाला ये फेस्टिवल नए जन्म को सेलिब्रेट करना सिखाता है। इसे बूजी फेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है। जिसकी शुरुआत 1984 में शुरू की गई थी। तब से हर साल क्यूबा के लोग इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।