जांजगीर चाम्पा। मैने स्व राजीव गांघी के आदर्शो में चल कर 1986 से कांग्रेस पार्टी में सच्चे कार्यकर्ता के रूप में 35 साल की राजनीति जीवन मे बेहतर करने का प्रयास किया है और हमेशा करता रहूंगा। मेरे लिए जो विरोधी द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है उससे मुझे बहुत पीड़ा हुई है। मेरे राजनीति विरोधी लोगो ने जो 15 सितंबर को एक अख़बार में मेरे खिलाप खबर छपी है उसका जवाब मैं कानूनी रुप से जवाब दूंगा। मैं खबर का खंडन करता हूँ। कांग्रेस पार्टी में मुझे बहुत कुछ दिया है मैं उसका सम्मान करता हूं और पूरी निष्ठा में कांग्रेस पर्टी के लिए काम करूँगा। ये बाते जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। उनहोने आगे कहा कि ऐसा कभी नही हो सकता कि मैं कभी कांग्रेस पर्टी को छोड़ कर भाजपा जॉइन करू। मेरे राजनीति विरोधियों का साजिस है । जो इस प्रकार की गिरी हुई राजनीति कर रहे है जिसमे वे कभी कामयाब नही होंगे। मैने 5 महीना जिलाध्यक्ष रहते 74 कार्यक्रम कराए जिसमे पूरे जिले के लोग इमानदारी से हिस्सा लिया। जिले के सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सहयोग से और काँग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे।