मुख्यमंत्री श्री बघेल की पहली वीसी ,समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे धान की आवक, उठाव, भण्डारण की जानकारी ली…

जांजगीर.चांपा । प्रदेश के नये मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज महानदी भवन अटल नगर मंत्रालय से विडियो क्राॅन्फे्रसिंग के माध्यम से राज्य के समस्त संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को संबोधित किया। विडियो क्राॅन्फे्रसिंग में केबिनेट मंत्री श्री टीएस सिंहदेव और श्री ताम्रध्वज साहू भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विडियो क्राॅन्फे्रसिंग के माध्यम से समस्त संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक,जिला कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों से उनके काम.काजो की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने समस्त संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को नई सरकार की जनघोषण पत्र के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये है। विडियो काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कानून व्यवस्था सहित समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे धान की आवक, उठाव, भण्डारण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समितियो में भण्डारित धान की रख.रखाव के संबंध मंे भी आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सीण्केण् खेतान, मुख्यमंत्री के सचिव श्री गौरव द्विवेदी मौजूद थे। विडियो काॅन्फे्रसिंग में जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर श्री नीरज बनसोड़ एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत भी मौजूद थे।