रायपुर. छत्तीसगढ़ के सीएम डां रमन सिंह के पहले चरण के मतदान से फुरसत होने के बाद दूसरे चरण के मतदान के लिए उनका चुनावी कार्यक्रम तय हो चुका है. जिसके तहत आज 13 नवंबर को मुख्यमंत्री डां रमन सिंह प्रदेश के अलग अलग जिले मे 6 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिसके लिए वो सुबह 11.10 पर रायपुर के पुलिस ग्राउंड से चुनावी सभा लेने उडान भरेंगे.
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
- सुबह 11.10 रायपुर पुलिस ग्राउण्ड से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान
- विधानसभा बलौदाबाजार के नेवरा मे आमसभा 11.30 बजे सुबह से 12.10 दोपहर तक
- कोरबा जिले के कटघोडा विधानसभा के गजरा मे आमसभा दोपहर 12.40 से 1.20 दोपहर तक
- कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विकासखण्ड के खोंगापानी मे चुनावी सभा .दोपहर 1:50 से 2:30 तक
- सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विधानसभा मुख्यालय मे चुनावी सभा दोपहर 2:50 से 3:30
- बलरामपुर जिले , सामरी विधानसभा के शंकरगढ मे चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
- सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा के परसा मे चुनावी सभा
- इन 6 सभा के बाद सर्किट हाउस मे रात्रि विश्राम!