मुंगेरी लाल के हसीन सपने..देख रहे है नेता विपक्ष.. अखिलेश!….

  अम्बिकापुर हाल की दिनों में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मीडिया से अपनी मन की बात कही थी..जिसमे  नेता  प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव द्वारा स्वयं को  मिशन 2018 में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बताने के उनके बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए …सरगुजा भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा है कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने से किसी को रोका नहीं जा सकता..नेता विपक्ष छत्तीसगढ में कांग्रेस की सरकार बनने के सपनों के साथ साथ स्वयं मुख्यमंत्री बनने का सपना भी देख रहे हैं..
ऐसा करके वो मुख्यमंत्री पद की लडाई में पहले ही दो फाड़ हो चुकी कांग्रेस पार्टी को और कितने भागों में बांटेंगे वो ही जानें..एक ओर जहां न सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम् लट्ठा मुहावरे को चरितार्थ करती हुई कांग्रेस पार्टी के भीतर मुख्यमंत्री पद की लडाई सडकों पर आती दिख रही है, वहीं दूसरी ओर गरीब और जन कल्याण की योजनाओं के कारण लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए छत्तीसगढ की जनता तैयार बैठी है..अखिलेश ने कहा कि सरगुजा की तीनों सीटों पर जनता परिवर्तन के मूड में है ..ऐसे में मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे ..विपक्षी दल के नेता टी एस सिंहदेव का चुनाव के बाद दर्द और न बढ जाये इसलिए हमारी सलाह है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने के सपने देखना छोड़ देना चाहिए….