भ्रष्ट्राचार: शासन को लगा रहे चूना…. हर साल फोटोकापी के लाखो बन रहे बिल…

 

– जिला विपणन कार्यालय का कारनामा
– फोटोकापी के नाम पर बड़ा खेल

जांजगीर चांपा। (sanjay yadav) जिला विपणन कार्यालय में फोटोेकापी के नाम सालाना लाखों का खेल हो रहा है। दप्तर के हर शाखा में फोटोकापी मे लाखो खर्च किया जा रहा है। वही दप्तर मे फोटोकापी होने के बाउजुद बाहर से फोटोेकापी कराया जाता है। फोटाकापी कराने के नाम पर हर शाखा के बाबू लाखों का बिल पास करा रहा है। ऐसे मे शासन को सालाना लाखें का चूना लग रहा है। जिला विपणन अधिकारी कार्यालय में कई बार फोटोकापी मशीन की खरीदी हुई है। पर कार्यालय में जब फोटोकापी मशीन है तो बाहर से फोटोेकापी कराने का सवाल ही नही उठता। सारे काम दप्तर की मशीन से हो जाना चाहिए,लेकिन ऐसा नही हो रहा है। जिला विपणन कार्यालय के प्रत्येक शाखा के क्लर्क सालाना लाखों का फोटोकापी बिल पास कर रहे है। ऐसे में शासन को सालाना लाखों का चुना लग रहा है। बाहर से फोटोकापी कराने मे यहां 10 से 50 रूपये का बिल बनाया जाता है। ऐसे में बाबुओं की अतिरिक्ति आमदनी तो हो ही रही है , वही शासन को बेवजह चूना लग रहा है। यहां दो से तीन फोटोकापी मशीन है जो कबाड़ हो गई है। विभाग के अधिकारी मशीन को बनाने की बजाए नई मशीन की खरीदी कर लेते है। क्योकि मशीन को बनवाने से अधिक कमीशन मे खेल करते नही बनता है, अब तक जितनी मशीन की खरीदी की गई है वह दप्तर में धुल फांक रहा है।

सालाना लाखो का बिल दे रहे….

मामले की जानकारी के बाद ख्ुालासा हुआ कि एक साल में फोटोकापी के नाम पर लाखो खर्च कर बिल पास हो रहा है। वही अगर पुराने फोटोकापी मशीन को रिपेयर्स करा कर काम करते तो शासन के लाखो रूपये बच जाते। लेकिन बाबुओ की कमीशन नही मिल पाती ।