जांजगीर चांपा । जांजगीर चांपा जिले कें किसान सम्मलेन मे शामिल होने के बाद 6 करोड़ में बने भीमा तालाब का सौदर्यीकरण का अवलोकरन एवं नौका विहार का लुप्त उठाने सीएम भुपेश बघेल, डां चरण दास मंहत,जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंह बाबा भी साथ -साथ शाम को भीमा तालाब पहुंच कर सौदर्यीकरण का अवलोकन किया.. वोट मे बैठ कर नौका विहार का लुप्त उठाया.. जब सीएम भुपेश बघेल को नौका विहार के लिए वोट मे बैठाया गया तब तुरंत स्टीयरिंग सम्हालते हुए डां चरण दास मंहत, और टीएस सिंह बाबा को पीछे सीट पर बैठने को कहा..यह सब नाजारा देख ऐसा लग रहा था जैसे कह रहे हो कि प्रदेश के साथ वोट की स्टीयरिंग मेरे हाथ हैं बताओं कहा कैसे घुमाना है…धीरे -धीरे वोट में सभी साथ मे बैठकर भीमा तालाब के चारो ओर घुमकर नौका विहार का मजा लिया है। बाद में विष्णु मंदिर परिसर जाकर चारो घुमते हुए मंदिर में बने कला कृति का भी तारीफ किया.. मौके पर नगर के जनप्रतिनिधि व आमजन भारी संख्या मे मौजुद रहे।