सतना-मैहर: मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल परिवर्तन यात्रा के तहत आज सतना के मैहर पहुंचे, मां शारदा के दर्शन करने के बाद दोनो नेता दशहरा मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूरे भारत में एससी एसटी एक्ट को लेकर हो रहे बबाल के बीच मैहर पहुंचे दोनों नेताओं ने बड़ा बयान दिया है, एक तरफ नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने बंद लफ्जों में ही सही संवैधानिक व्यवस्था में छेड़छाड़ को गलत बताया है, उनके बयान से एससी एसटी एक्ट को पहले जैसा बहाल करने की बात सामने आ रही है, वही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसी भी वर्ग और संगठन के साथ हो रहे अन्याय में उनके साथ खड़े होने की बात कही है, ज्योतिरादित्य के बयान से एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ आंदोलन कर रहे संगठनों के साथ खड़े होने की बात सामने आ रही है, जबकि मोदी सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने में देश की सारी पार्टियों के साथ कांग्रेस ने भी समर्थन किया था, इस सवाल के जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया फस गये लेकिन उन्होंने बड़ी सफाई से मोदी सरकार पर आरोप मढ दिया, भारत बंद का समर्थन या विरोध करने के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुलकर कुछ भी बोलने से किनारा कर लिया, बाहरहाल एससी एसटी एक्ट जैसे सुलगते मुद्दे पर कांग्रेस के नेता पर्दे के पीछे से बंद लफ्जों में समर्थन करते तो दिख रहे हैं लेकिन खुलकर समर्थन करने के सवाल पर पीछे हट जाते हैं ।