भाजपा से टिकिट दिलाने सांसद की भूमिका रहेगी अहंम…..विधानसभा में कमला पाटले खेमा का रहेगा दबदबा….

 

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में छः विधानसभा है । जहां से दावेदारो की लंबी कतार है। अभी से सभी अपने टिकिट के लिए दावेदारी करने मे लग हुऐ हैं। वही इन दिनो सांसद निवास में दावेदारो की संख्या ज्यादा देखने की मिल रही है। अलग- अलग विधानसभा से दावेदार अपने समर्थको के साथ सांसद से मिलने सांसद निवास पहुंच रहे है। इस बार 2018 के विधान सभा चुनाव मे जांजगीर चांपा सांसद कमला पाटले की भूमिका अहंम रहेगी. वे अपने खेमे से ज्यादा से ज्यादा लोगो की टिकट दिलाने अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दिये है. लगातार दो बार लोकसभा चुनाव मे विजयी रही सांसद पाटले को भी अब राजनीति की रणनीति की सीख बखुबी हो गई है। जांजगीर चांपा में कुल छः विधानसभा हैं जहां सांसद के हजारो समर्थक है। वही पिछला लोकसभा की रिकार्ड देखे तो सभी विधान सभा भाजपा को अच्छी बढ़त मिली थी। हालांकि अभी भाजपा सिर्फ तीन सीट सक्ती,पामगढ़ व चन्द्रपुर में ही काबिज हैं । दो सीटो मे कागं्रेस व एक सीट जैजैपुर में बसपा काबिज है। सांसद पाटले भी में अपने समर्थको का आश्वासन दे रहे है। और कह रहे की कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं को लोगो तक पहुचांने अपने विधान सभा मे जनसंपर्क करते रहें . आमजनता से लगातार संपर्क बनाये रखें। कमला पाटले भी लगातार सभी विधानसभा में जनसंपर्क कर रही है। वही अपने सर्मथको के साथ विभिन्न कार्यक्रम में सिरकत कर रही है। सांसद कमला देवी पाटले की सीम रमन सिंह की अच्छी बनती है. वही सीएम रमन भी गुड लिस्ट मे सांसद पाटले आती हैं इस लिए सांसद कामला देवी पाटले की इन दिनो पुछ परख बड़ गई है।