रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों के टिकिट का फैसला अब दिल्ली से होगा। मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह प्रत्याशियों के पैनल को लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं, जहां दो दिनों तक चलने वाली मंथन के बाद 20 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में ही अंतिम मुहर लगाई जाएगी. खबर है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के ठीक बाद ज्यादातर सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. पिछले दिनों प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने प्रत्याशियों के चयन के लिए तीन से ज्यादा नाम के पैनल बनाए जाने की बात कही थी. साथ ही यह भी कहा था कि जीतने वाले प्रत्याशियों पर भी बीजेपी दांव लगाएगी. इस बीच भीतरखाने से निकलकर आ रही खबरों की माने तो करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा सीटों पर बीजेपी ने सिंगल नाम तय कर दिया है. सूत्र बताते हैं कि बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन के बीच गोपनीय बैठक हुई है. इस बैठक में पैनल को लेकर सिलसिलेवार चर्चा की गई. खबरों के मुताबिक पैनल में स्क्रुटनी किए जाने की भी है. हालांकि इसकी पुष्टि किसी ने भी नहीं की है. अकलतरा सीट से सौरभ सिंह पर बीजेपी दांव लगा सकती है. सौरभ बीते चुनाव के ठीक पहले बसपा छोड़कर बीजेपी का हिस्सा बने थे. हालांकि दिनेश सिंह और कल्याणी साहू का नाम भी पैनल में होने की चर्चा है. जांजगीर चांपा से नारायण चंदेल पार्टी का चेहरा हो सकते हैं. इधर सक्ती विधानसभा में खिलावन साहू की टिकट पर पशोपेश की स्थिति है. यहाँ नए चेहरे को मौका दे सकती है । हालांकि पैनल में मेघाराम साहू का भी नाम होना बताया जा रहा है। चंद्रपुर सीट से बीजेपी इस बार मौजूदा विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव की पत्नि संयोगिता सिंह जूदेव को मैदान में उतार सकती है. हालांकि कृष्णकांत चंद्रा और गोविंद अग्रवाल के नाम पैनल में लिए जाने की अटकले हैं. जैजैपुर सीट से निर्मल सिन्हा, कैलाश साहू और गोपी सिंह ठाकुर बीजेपी के पैनल में शामिल हो सकते हैं. पामगढ़ से अंबेश जांगड़े, सुखराम और संजीव बंजारे का नाम पैनल में रखने की चर्चा है.