जांजगीर चाम्पा। शहर के करीबी गांव तिलई में ड्रग इंस्पेक्टर सुमित परिहार की टीम ने झोलाछाप की क्लिनिक में छापेमारी कर 75 प्रकार की दवा जब्त की है। दवा की कीमत 25 हजार रुपये बताई जा रही है। झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ़ प्रशासन अधिनियम के तहत करवाई की जा रही है। मामले को कोर्ट में पेश किया गया है ।
ड्रग विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तिलई में मनीष पूरण विस्वास गांव में क्लिनिक चलाता है। उसकी क्लिनिक में हर रोज सैकड़ो मरीज पहुचते हैं। इलाज के नाम पर लोगों में धीमा जहर बिखेर रहा है। सूचना पाकर ड्रग इंस्पेक्टर सुमित परिहार एवं सहायक शांतनु भट्टाचार्य की टीम ने मौके पर दबिस दी। छापेमारी के दौरान क्लिनिक में दवा का जखीरा मिला। उसकी क्लिनिक से अल्मोकिंड। डीएनएस। ओरआरएस एस्थलीन। सहित हर प्रकार की 75 प्रकार की दवा मिली। दवा को जब्त किया गया था। गवाहों के बीच आरोपी के खिलाफ ड्रग एवं ओसाधि प्रशासन अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को न्यायालय के सुपुर्द किया गया है । वही जब्त दवा को रायपुर स्थित लैब भेजा गया है।