अम्बिकापुर (सीतापुर:-अनिल उपाध्याय ) विगत बुधवार को एक 10 वर्षीय मंदबुद्धि बच्ची को 24 घँटे के अंदर तलाश कर पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले किया।अपनी बच्ची को पा राहत की साँस ले रहे परिजनों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिये पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि विगत बुधवार को 3 बजे शाम को ग्राम बालमपुर निवासी अमृत लाल भगत की 10 वर्षीय मंदबुद्धि पुत्री अपने छोटे भाई के साथ घर से पैदल मुख्य मार्ग तक पहुँची और वहाँ से उसने एक बाइक वाले से लिफ्ट लिया और भाई को वही छोड़ बाइक पर बैठकर विशुनपुर आ गई।कुछ देर यहाँ रुकने के बाद वो बस में सवार होकर बतौली पहुँची फिर वहाँ से लंबी दूरी तक जाने वाली बस में सवार होकर गुमला पहुँच गई।एक दिन बाद जब बच्ची घर नही पहुँची तब घबराये परिजन शुक्रवार को थाना पहुँचे और पुलिस को पूरा हाल कह सुनाया यह सुनते ही सीतापुर पुलिस एस पी सदानंद कुमार के निर्देश एवं एस डी ओ पी ऐश्वर्य चंद्राकर के मार्गदर्शन में बच्ची को तलाशते छतीसगढ़ एवं झारखंड के सीमा पर मौजूद थाना भरनो पहुँचे जहाँ ये बच्ची झारखंड पुलिस की देखरेख में पहले से ही वहाँ ठहरी हुई थी।गुम बच्ची को थाने में देख पुलिस ने भी राहत की साँस ली और बच्ची को सही सलामत लेकर थाना पहुँचे और औपचारिक कार्रवाई के बाद शनिवार को पुलिस ने बच्ची परिजनों के हवाले कर दी।बच्ची को सही सलामत पा बच्ची के माता-पिता ने भी राहत की साँस ली और फौरी कार्रवाई के लिये पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।इसे पूरे कार्रवाई को उपनिरीक्षक राजेंश चंड प्रधान आरक्षक नयन साय पैंकरा आरक्षक निरंजन पैंकरा एन सी ओ चमरू राम ने अंजाम दिया।