ब्रेकिंग:दुर्लभ प्रजाति के पेंगोलियन की तस्करी करते 7 गिरफ्तार..पुलिस ने बरामद की एक जीवित पेंगोलिन…

बलरामपुर पुलिस ने एक दुर्लभ व संरक्षित प्रजाति के फहट(पेंगोलियन) का 10 लाख में सौदा करते हुए,07 लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..पुलिस ने उक्त पेंगोलियन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख आंकी है.

IMG20180628153048
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी ,कि सूरजपुर जिले के कुछ लोग डवरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम लिलौटी के उमेश ठाकुर की मदद से राजपुर निवासी रामलाल व रामवतार को दुर्लभ प्रजाति के पेंगोलिन को पकड़ उक्त पेंगोलियन का सौदा करने सेमरसोत के पास एकत्र होने वाले है..जिसके बाद पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के मार्गदर्शन में साइबर सेल,डवरा चौकी तथा राजपुर पुलिस के द्वारा सयुंक्त अभियान चलाते हुए टीम गठित कर ..जीवित पेंगोलियन(फहट) का सौदा करते हुए रामकोला सूरजपुर निवासी जोसेफ लकड़ा पिता मंगलसाय,कमलेश्वर लकड़ा पिता मंगलसाय,ग्राम डवरा निवासी उमेश ठाकुर पिता वीरसाय, परमेश्वर पिता वीरसाय,रमेश कुमार पिता सिरसाय ठाकुर, राजपुर निवासी रामलाल पिता स्व. मंगला राम,राम अवतार पिता जूठन राम को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है..पुलिस आरोपियों के कब्जे से पेंगोलियन को बरामद कर वन विभाग को सौपने की तैयारी कर रही है..जिसका वजन 13 किलो 800 ग्राम है,जिसकी सौदेबाजी आरोपियों के द्वारा 10 लाख रुपये में की जा रही थी..
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पंकज शुक्ला ने बताया की आरोपियों द्वारा उक्त पेंगोलियन को आरोपियों द्वारा सूरजपुर जिले के तमोरपिंगला अभ्यारण्य से जीवित अवस्था मे पकड़कर उसकी सौदे बाजी करने की फिराक में थे..वही पुुुलिस नेे भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही की है..

बता दे की दुर्लभ वन्यजीव पेंगोलियन जिसे स्थानीय भाषा मे फहट कहा जाता है,और लगभग दुर्लभ हो चुके इस वन्यजीव की मौजूदगी सेमरसोत अभ्यारण्य क्षेत्र में बहुतायत मात्रा में पाई जाती है..

वही इस पुलिसिया कार्यवाही में डवरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अवनिश कुमार श्रीवास,सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र पांडेय,आरक्षक द्वय सुधीर सिंह, मंगल सिंह,राजकमल सैनी,प्रदीप साना, राजकिशोर पैकरा शामिल थे…