कोरिया जिले के तीन बाल वैज्ञानिकों का चयन गत दिवस बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान कांग्रेस से राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए किया गया है। तीनांे बाल वैज्ञानिक आज यहां जिला कार्यालय में कलेक्टर श्री अविनाश चम्पावत से मिले। जहां कलेक्टर श्री चम्पावत ने उनकी इस सफलता पर उन्हें बधायी दी और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौघोगिकी संचार परिशद भारत सरकार तथा छ0ग0 विज्ञान एवं प्राद्योगिकी परिषद रायपुर के तत्वाधान में राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन बीते 13 एवं 14 दिसम्बर को बिलासपुर में सम्पन्न हुआ। इस राज्य स्तरीय आयोजन में कोरिया जिले से चयनित बाल वैज्ञानिक जूनियर वर्ग में अनुष्का टालुकदार कक्षा 8वी डी0ए0वी पब्लिक स्कूल चिरमिरी तथा सिनियर वर्ग में चयनित बाल वैज्ञानिक राहुल कुमार कक्षा10वी डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल चिरमिरी व बाल वैज्ञानिक रोहित एक्का कक्षा 11वी, वियानी हायर सेकेण्डरी स्कूल सरभोका(नागपुर) द्वारा ‘‘उर्जा सम्भावनाएं उपयोग और संरक्षण विशय पर प्रस्तुत परियोजना का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया है। जिसका आयोजन 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक भोपाल में होगा।
बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक डॉ0 डी0के0 उपाध्याय ने बताया कि कोरिया जिले के बाल वैज्ञानिको का चयन लगातार सातवीं बार राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि भोपाल (म0प्र0) में आयोजित होने वाले 21वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में देष के राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के सम्मुख कोरिया जिले के बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन करेंगे। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री ए.के.गढ़ेवाल भी उपस्थित थे।