वैसे तो पूरे देश मे अब लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी तैयारियो का दौर शुरु हो गया है. लेकिन बिहार मे लोकसभा सीटों को लेकर NDA में चल रहा मनमुटाव अब समाप्त होता दिख रहा है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी और एलजेपी मे आपसी सहमति के बाद सर्वमान्य फॉर्मूला तैयार किया गया है, जिसके अनुसार पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी 6 सीटो पर तो वही भाजपा और नितीश कुमार की जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनावी मैदान लडेंगी . इतना ही नही इस फार्मुले के अनुसार रामविलास पासवान को भाजपा असम से अपने कोटे की राज्यसभा सीट भी देगी. इस समझौते के बाद आज दोपहर बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कु्मार और एलजेपी नेताओ की उपस्थिती मे सीट बटवारे का आफिसियल एलाउंस किया जा सकता है .
बिहार मे लोक जनशक्ति पार्टी को जो 6 सीटे मिलने की बात चर्चा मे है उनमे से 5 सीटें हाजीपुर, जमुई, समस्तीपुर, खगड़िया या वैशाली, बेगूसराय या नवादा की सीट शामिल है. जानकारी ये भी है कि मुंगेर सीट एलजेपी छोड़ सकती है. वहीं पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजा जा सकता है.