जांजगीर चांपा । जिले के ग्राम मुनुन्द में रहने वाली एक महिला कोतवाली थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराती है कि उसके घर में शुक्रवार की रात 1 बजे अज्ञात लोग नकाबपोश घर में घुसकर उनके घर में रखे सोने चांदी के जेवर को चोरी करके ले गए है,,,,वहीं उनके पति को भी साथ में ले गए हैं ,,,कोतवाली पुलिस घटना को सामान्य चोरी की घटना मानकर अपराध दर्ज करता है । लेकिन घटना से पर्दा तब उड़ता है, जब महिला मीडिया के सामने आती है अब घटना सनसनीखेज हो जाता है…महिला मीडिया के सामने पूरी कहानी हुबहू बताती है महिला रुक-रुक कर बताती है कि रात को चार पांच नकाबपोश लोग 1 बजे रात घर का दरवाजा खटखटाते हैं फिर बाबूलाल को आवाज देते हैं और अंदर घुस कर पहले हमको हमारा हाथ से बांध देते हैं और घर की खुदाई करते हैं, कुछ नहीं मिलने पर घर का सामान जेवर सोना चांदी नगदी साथ ले जाते हैं साथ में मेरे पति बाबूलाल को भी लेज जाते हैं.. वह हम लोग को डरा धमकाकर पारस पत्थर कहां छुपाए हो बोलते हुए डराते धमकाते हैं.. हम सब डर के मारे रात को किसी को नहीं बताते सुबह होने के बाद थाने में आकर पुलिस को सारा मामला बताती हूं पुलिस भी महिला के कथन अनुसार घटना की जानकारी लेते हुए सामान्य चोरी की घटना का अपराध दर्ज आरोपियों के खिलाफ 380 ,457, 458 धारा के खिलाफ मामला दर्ज कर अपराध कायम करता है। लेकिन सुबह सोमवार को घटना में नया मोड़ आता है.…पुलिस मामले में कुछ संदेहिओ से पूछताछ करने के बाद पता चलता है कि आरोपियों ने बाबूलाल यादव का शव को जंगल में हत्या कर दफना दिया है।
यह खबर सुन पुलिस भी चौक जाती है,,,संदेहियों को ले जाकर हत्या किए गए जगह पर मृतक बाबूलाल के शव खोदकर बाहर निकाला जाता है। जांच में पुष्टि हो जाता है कि शव बाबू लाल यादव का है.. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बैगा बाबूलाल का पारस पत्थर के लालच पर हत्या करना बताया गया है फिलहाल पुलिस इस मामले में और संदेहिओ से पूछताछ कर रही है.. पुलिस के अनुसार अभी मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और लोगों के भी पूछताछ जारी है ।