जांजगीर चांपा । जिले के ग्राम मुनुन्द में रहने वाली एक महिला कोतवाली थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराती है कि उसके घर में शुक्रवार की रात 1 बजे अज्ञात लोग नकाबपोश घर में घुसकर उनके घर में रखे सोने चांदी के जेवर को चोरी करके ले गए है,,,,वहीं उनके पति को भी साथ में ले गए हैं ,,,कोतवाली पुलिस घटना को सामान्य चोरी की घटना मानकर अपराध दर्ज करता है । लेकिन घटना से पर्दा तब उड़ता है, जब महिला मीडिया के सामने आती है अब घटना सनसनीखेज हो जाता है…महिला मीडिया के सामने पूरी कहानी हुबहू बताती है महिला रुक-रुक कर बताती है कि रात को चार पांच नकाबपोश लोग 1 बजे रात घर का दरवाजा खटखटाते हैं फिर बाबूलाल को आवाज देते हैं और अंदर घुस कर पहले हमको हमारा हाथ से बांध देते हैं और घर की खुदाई करते हैं, कुछ नहीं मिलने पर घर का सामान जेवर सोना चांदी नगदी साथ ले जाते हैं साथ में मेरे पति बाबूलाल को भी लेज जाते हैं.. वह हम लोग को डरा धमकाकर पारस पत्थर कहां छुपाए हो बोलते हुए डराते धमकाते हैं.. हम सब डर के मारे रात को किसी को नहीं बताते सुबह होने के बाद थाने में आकर पुलिस को सारा मामला बताती हूं पुलिस भी महिला के कथन अनुसार घटना की जानकारी लेते हुए सामान्य चोरी की घटना का अपराध दर्ज आरोपियों के खिलाफ 380 ,457, 458 धारा के खिलाफ मामला दर्ज कर अपराध कायम करता है। लेकिन सुबह सोमवार को घटना में नया मोड़ आता है.…पुलिस मामले में कुछ संदेहिओ से पूछताछ करने के बाद पता चलता है कि आरोपियों ने बाबूलाल यादव का शव को जंगल में हत्या कर दफना दिया है।
यह खबर सुन पुलिस भी चौक जाती है,,,संदेहियों को ले जाकर हत्या किए गए जगह पर मृतक बाबूलाल के शव खोदकर बाहर निकाला जाता है। जांच में पुष्टि हो जाता है कि शव बाबू लाल यादव का है.. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बैगा बाबूलाल का पारस पत्थर के लालच पर हत्या करना बताया गया है फिलहाल पुलिस इस मामले में और संदेहिओ से पूछताछ कर रही है.. पुलिस के अनुसार अभी मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और लोगों के भी पूछताछ जारी है ।
ज्योर्तिविद पं० शशिकान्त पाण्डेय (दैवज्ञ)
9930421132
???????????
??जय जय श्री राधे राधे जी??
??? दैनिक पंचाग ???
??????????
दिनाँक -: 16/08/2019,शुक्रवार
प्रतिपदा, कृष्ण पक्ष,भाद्रपद
?????????समाप्ति काल):-
तिथि-----------प्रतिपदा20:21:42 तक
पक्ष-------------------------कृष्ण
नक्षत्र------------धनिष्ठा10:55:16
योग--------------शोभन12:52:29
करण-------------बालव07:09:30
करण------------कौलव20:21:42
वार---------------------------शुक्रवार
माह---------------------------श्रावण
माह--------------------------भाद्रपद
चन्द्र...
Tragic accident in Chhattisgarh, Deputy Collector's son died due to drowning in a dam, body recovered after rescue operation
Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आयोजन चल रहा है, साधु संतों का जमावड़ा भी लगा हुआ है। संत अपने-अपने शिविरों में धूनी रमाए प्रभु की...
अम्बिकापुर
निचले स्तर पर संगठन को मजबूत करने और कांग्रेस की खोई लोकप्रियता फिर कायम करने के उद्देश्य से अम्बिकापुर मे कांग्रेस का संभागीय कार्यकर्ता...
LATEST REVIEWS
रायपुर. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए आज राज्य वक्फ बोर्ड कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिजवी ने...
PERFORMANCE TRAINING
• सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने लोगों को यातायात नियमों के प्रति अधिक से अधिक करें जागरूक : मंत्री श्री साहू
• गृहमंत्री ने 'सड़क...
अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. नगर पंचायत कार्यालय के समीप केशला मार्ग में एक अनियंत्रित कार साईकल सवार को ठोकते हुये ठेला से टकराकर गैराज में जा...
जांजगीर-चांपा. गलत तरीके से हुए पदोेन्नति को तत्काल निरस्त करने संबंधित ज्ञापन सांस्कृतिक साहित्यक प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कुश कुमार सूर्यवंशी ने जिला शिक्षा...
रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने राज्य विधिक प्राधिकरण में अनुवादक के रिक्त 3 पदों के लिए आवेदन मंगाया है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी...
जशपुर: नौकरी की चाहत रखने वाले युवक युवतियां कई बार ऐसी घटना का शिकर हो जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें उम्र भर पछताना...
HOLIDAY RECIPES
'DNA test of children cannot be done to prove wife's characterlessness', High Court gives a shock to doctor husband