कवर्धा….कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर अवनीश कुमार शरण द्वारा कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री मोहम्मद अकबर को आदर्श आचार संहित के उल्लंघन के मामले में कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। उन्हें यह नोटिस उनके समर्थक आकाश केशरवानी द्वारा उनके फेसबुक पेज में बधाई संदेश फोटो युक्त विज्ञापन जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति से पूर्ण में प्रमाणीकरण नहीं करने पर जारी किया गया है, ना ही इसके लिये अनुमति ली गई थी..
मोहम्मद अकबर के समर्थक के द्वारा फेसबुक पेज में संबंधित प्रचार-प्रसार फोटो के माध्यम से पोस्ट किया गया है, जो कि निर्वाचन नियमों एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है। नोटिस में उन्हे 24 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि 24 घंटे के भीतर अधोस्ताक्षरकर्ता को अवगत कराएं कि क्यो न उक्त कृत्य के लिए संदर्भित पत्र की कंडिका (ग) के अनुसार उक्त पोस्ट पर होने वाले व्यय को आपके निर्वाचन व्यय छाया रजिस्टर में अंकित करने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन करने के लिए निर्वाचन नियमों के तहत विधिवत कार्रवाई की जाए। इस संबंध में जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 171 (ज) निर्वाचन के सिलसिलें में अवैध संदाय के तहत कार्यवाही की जाएगी।