FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के कृषि, पशुपालन, मछलीपालन जल संसाधन, आयाकट, धामिक न्यास, धर्मस्व विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज अम्बिकापुर के शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव अभियान का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर नव प्रवेशी तथा शाला त्यागी बच्चों का स्वागत गुलाल, टीका लगाते हुए मुह मीठा कर किया गया। इन नन्हे-मुन्ने बच्चों को गणवेश, किताबें और बस्ता प्रदान किया गया। शाला प्रवेश उत्सव में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी बच्चे स्कूल जाएं और शिक्षा ग्रहण कर अपना जीवन संवारें। स्कूली शिक्षा से न केवल बच्चे शिक्षित होते हैं वरन उनके माध्यम से पूरा परिवार शिक्षित होता है। विकास का मूल मंत्र शिक्षा है। उन्होंने सरगुजावासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा की स्थिति को बेहतर बनाने में शिक्षकोें की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। वे बच्चों को पूर्ण शिक्षित करने में पदीय दायित्वों के अतिरिक्त सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करें। श्री अग्रवाल ने कहा कि गरीबी के कारण कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे, इसलिए शासन द्वारा गणवेश, पुस्तकें एवं सायकल प्रदान की जा रही है। शासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि स्कूली बच्चों को सभी तरह की सुविधाएं मिलें। उन्होंने अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से आह्वान किया कि वे कम से कम एक बच्चे को स्कूल भेजने में मदद करें। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई ई-पत्रिका का विमोचन किया गया। इस पत्रिका में नागरिकांे को ई-गवर्नेंन्स से
संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को कैरियर काउन्सलिंग की जानकारी दी गई है। मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने सभी नवप्रवेशी बच्चों को पढ़-लिखकर न केवल जिला वरन देश-प्रदेश का नाम रौशन करने कहा। उन्होंने सीतापुर विकासखण्ड के होनहार युवक श्री मोहल अग्रवाल के भारतीय प्रशासनिक सेवा मंे चयन होने पर बधाई देते हुए उसे क्षेत्र का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से की गई पढ़ाई से ऊॅचा मुकाम हासिल किया जा सकता है। श्री अग्रवाल ने जिला स्तर पर चलाए जा रहे कोचिंग की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की अच्छी शिक्षा और मार्गदर्शन देने से उन्हें प्रतियोगी परीक्षा मंे सफलता मिल सकती है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरगुजा सांसद श्री कमलभान ने कहा कि शासन द्वारा स्कूलों को बेहतर बनाने के निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। सरस्वती सायकल योजना के तहत बालिकाओं को स्कूल जाने में मदद मिली है। वर्तमान में स्कूलों में अभिभावकों की भागीदारी बढ़ी है, जिससे शाला त्यागी बच्चों की दर में कमी आई है। उन्होंने बच्चों को देश के नवनिर्माण में मुख्य भूमिका निभाने वाले भावी नागरिक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अम्बिकापुर विधायक श्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि समृद्ध और सुपोषित सरगुजा के लिए शिक्षित सरगुजा होना आवश्यक है। शिक्षा ही वह सशक्त माध्यम है, जिसके जरिए विकास की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जा सकता है। उन्होंने शिक्षा के व्यापीकरण और आरटीई कानून के माध्यम से सभी बच्चों को स्कूल तक जाने में मिले अधिकार के बारे में जानकारी दी। श्री सिंहदेव ने कहा कि हमें शत्-प्रतिशत बच्चों को स्कूल तक पहुॅचाने में भूमिका निभानी होगी और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने स्कूलों में शिक्षा के गुणवत्ता का भी ध्यान रखने का आग्रह किया। प्रवेशोत्सव के अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं में 94.16 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रावीण्य सूची में दसवें स्थान प्राप्त करने वाले शशांक गुप्ता, कक्षा बारहवीं में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र राजेन्द्र कुजूर को तथा 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले नीरज अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीतापुर विधायक श्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक भटगांव श्रीमती रजनी ़ित्रपाठी, नगरनिगम के महापौर श्री प्रबोध मिंज, श्री अनिल सिंह मेजर, श्री अनुराग सिंह देव, श्री अखिलेश सोनी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल, सभापति श्री त्रिलोक कपूर कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन, पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी, वनमण्डलाधिकारी मोहम्मद शाहिद, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी. आदित्य, एपीसी श्री राजेश सिंह, बीईओ श्री एस.पी.जायसवाल, अभिभावकगण, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।