
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी रामदेव राम के पक्ष मे संससदीय सीट के भटगांव मे चुनावी सभा को

कार बनाने की अपील की।
इधर राज्य की भाजपा सरकार पर भी बिना किसी के नाम लिए सोनिया गांधी ने कहा कि भाजपा कोयला और लोहा को निजी हाथो मे दे रही है, हद तो तब हो गई जब भाजपा ने नदियो को बेंच दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस सभा मे पंहुचने के दौरान सुरक्षा के लिहाज से कई कम कांग्रेसियो ने स्वागत किया,, लेकिन सरगुजा लोकसभा के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दानिश रफीक और भटगांव विधानसभा मे युवाओ मे अच्छी पकड रखने वाले युवा नेता अभिषेक श्रीवास्तव ने श्रीमति सोनिया गांधी से मुकालात की। इस दौरान इन दोनो नेताओ के साथ ही भटगांव और सरगुजा क्षेत्र के कई कई यूथ कांग्रेस नेता भी मौजूद थे। यूथ कांग्रेसियो की सोनिया गांधी से ये मुलाकात मंच मे जाने से पहले हुई। और सोनिया गांधी ने इस दौरान इन सभी को शुभकामनाए भी दी।
सोनिया गांधी की इस सभा मे तेज धूप के बावजूद भी उमडी भीड से कांग्रेसी विधानसभा की तरह जीत को लेकर आश्वस्त नज़र आने लगे है, लेकिन दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के सरगुजा मे दो दिन से चल रहे तूफानी दौरे से कांग्रेस मे खलबली भी मची हुई है।