पुलिस – नक्सली मुठभेड़..8 नक्सली ढेर..तो 2 DRG जवान शहीद..

सुकमा..जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई है..इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए है.
वही पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया है..

जानकारी के मुताबिक किस्टाराम थाना क्षेत्र के साकलेर जंगल मे आज डीआरजी,सीआरपीएफ,एसटीएफ की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है..इस मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया गया है..वही दो डीआरजी के जवान भी शहीद हो गए है.