पुलिस कप्तान की गंभीरता से शराब बिक्री के अवैध ठिकानो पर दबिश … और fatafatnews.com की खबर पर लग गई मुहर

ambikapur, surguja, gandhinager thana, bandhan in hotel

अम्बिकापुर .. प्रदेश मे अवैध शराब बिक्री के लिए कडे नियम कानून बनने और शराब की सरकारी दुकान से शराब बिक्री के फैसले के बाद भी अवैध शराब की बिक्री रुक नही पा रही है… इस बात का खुलासा अम्बिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र मे हुआ है.. जहां अवैध शराब की बिक्री के एक मामले मे क्राईम ब्रांच , साईबर क्राईम और गांधीनगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके पास से 117 पांव अंग्रेजी शराब जप्त कर ली है.. गौरतलब है कि शहर की एक शराब दुकान से दारु की खेप ले जाते एक युवक को कुछ अज्ञात शराबियो युवको ने पकडा था और फिर उसका वीडियो मे सोशल मीडिया मे वायरल कर दिया था… जिस खबर को फटाफट न्यूज मे प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था…

पुलिस अधीक्षक ने दिखाई गंभीरता.. और खबर पर लगी मुहर

सोशल नेटवर्किंग साईट वाट्सएप मे एक वायरल वीडियो के आधार पर फटाफट न्यूज मे एक दिन पहले अपनी पूरी तस्दीक के साथ ये खबर लगाई थी.. कि शहर के गांधीनगर इलाके मे शराब दुकान से कुछ शराब कोचिए शराब की खेप उठा रहे है और गांधीनगर थाने से चंद फासले पर स्थित बंधनइन होटल के सामने रहने वाले किशोर घोष नामक सख्स द्वारा शराब की अवैध बिक्री की जा रही है… हांलाकि हमने अपनी खबर मे वीडियो के तथ्य के आधार पर ये दावा किया था .. लेकिन सरगुजा पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गांधीनगर थाने को वीडियो का सच जानकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए और फिर तब हमारे दावे पर पुलिस की मुहर लग गई .. जब बंधनइन होटल के सामने रहने वाले किशोर घोष नामक पुराने शराब कोचिए के साथ ही साई कालेज के सामने रहने वाले उसके सहयोगी मधुसूदन राय के घर पुलिस ने दबिश दी और उनके कब्जे से 117 पाव मे रखी 21 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त कर ली.. जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ मामला पंजीबद्द कर लिया है…

 

गांधीनगर थाना क्षेत्र मे शराब की अवैध बिक्री का सिलसिला काफी दिनो से चल रहा था… वो भी थानो से चंद कदमो की दूरी पर … लेकिन पुलिस ना जाने कोई कार्यवाही क्यो नही कर रही थी… और कार्यवाही हुई भी तब .. जब खुद पुलिस कप्तान ने शराब के अवैध व्यापार पर कार्यावही के निर्देश दिए.. इससे साफ साबित होता है कि थानो मे बैठे प्रभारी पुलिस कप्तान को अंधेरे मे रखकर छत्तीसगढ के आबकारी नियमो की खुलेआम धज्जियां उडा रहें हैं….

कार्यवाही मे शामिल पुलिसकर्मी

इस कार्यवाही मे क्राईम ब्रांच के प्रभारी उप निरीक्षक मनीष यादव, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह , भूपेश सिंह प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, आरक्षक मनीष यादव, विवेक राय, अमृत सिंह, भोजराज पासवान, राकेश शर्मा, अनुज जायसवाल, विरेन्द्र पैकरा, राहुल सिंह , जितेश साहू, जयदीप सिंह, के साथ गांधीनगर थाना प्रभारी एमानुएल लकडा, सहायक उप निरीक्षक अलंगो दास के साथ अन्य लोग शामिल थे….

17 जुलाई को फटाफट मे प्रकाशित खबर

https://fatafatnews.com/52340