जांजगीर-चाम्पा। कल 22 सितंबर को प्रधानमंत्री के जांजगीर प्रवास के दौरान विगत 7 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ-साथ क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं लेकिन शासन की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार के मांग पूर्ण संबंधी आश्वासन या वार्ता हेतु आमंत्रण नहीं दिया गया है तथा सरकार के असंवेदनशीलता के कारण आम जनों को कार्यालयों में आवश्यक कार्यों को भी पूरा करने में कठिनाई हो रही है प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए संभाग के लिपिक कर्मचारी कचहरी चौक जांजगीर में मानव श्रृंखला बना कर प्रधानमंत्री तक अपनी मांगों को पहुचाने की कोशिश करेंगे संघ के जिला सचिव उज्ज्वल तिवारी ने बताया कि लिपिक अपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर 7 सिंतबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल के साथ-साथ क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं लेकिन सरकार के द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने के कारण पूरे बिलासपुर संभाग के लिपिक कर्मचारी कचहरी चौक, जांजगीर में एकत्रित होकर मानव श्रृंखला बनाकर प्रधानमंत्री के जांजगीर आगमन पर उन तक अपनी मांगों को पहुंचाने की कोशिश करेंगे जिसमे प्रांतीय महामंत्री रोहित तिवारी, संभागीय संरक्षक सिद्धार्थ वर्मा जी शामिल होंगे श्री तिवारी ने बताया कि आज क्रमिक भूख हड़ताल में बैठने वालों में श्रीमती तुलसी शर्मा, श्रीमती बी रक्षित, सुरेंद्र बारगाह, टीका राम केवट, पवन साहू, कुलदीप शांडिल्य, आशुतोष जी, मनोज राज, रमेश उएके जी,आर पी गढेवाल, आर पी उपाध्याय, एस पी शुक्ला, बृजेन्द्र कौशिक, चतुर सिंह सिदार बैठे थे।