जांजगीर चांपा। प्रकाश इंण्ड्रटीज लि.चांपा ने स्वीस सिगंापूर इंडिया लि. कोल कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी करने, फर्जी दस्तावेज देने चंापा थाने मंे अमानत मे खयानत का मामला कराया है। चंापा पुलिस के अनुसार पीआईएल ने स्वीस सिंगांपूर कोल कंपनी से एग्रीमेट कर कोयले का लेनदेने करता था। जिसके एवज मे कंपनी को गांरटी के रूप मे ंचेक व गांरटी राशि दिया था, पर स्वीस सिंगांपूर कंपनी द्वारा पीआईएल के गंारटी राशि व चेक दोनो को बिना सूचना दिये धोखाधडी कर दोनो का आरंहण कर निकाल लिया । और उल्टा पीआईएल के खिलाफ 138 का मामला दर्ज करा दिया। जब इसकी जानाकरी पीआईएल प्रबंधन को हुई तो कंपनी द्वारा कोयले लेनेदेन मे फर्जीवाड़ा करने व फर्जी बेल देने कर धोखा देने का मामला उक्त कंपनी के खिलाफ चांपा थाने में दर्ज करा दिया। चांपा पुलिस ने पीआईएल के प्रंबंधन दिये जानाकारी अनुसार स्वीस सिंगापूर कंपनी के खिलाफ लेनदेने मे धोखाधडी करने के मामले मे 406 मामला दर्ज कर जांच कर रही है।