जांजगीर चांपा। ओबीसी के लिए जो मुख्य मंत्री ने 27 प्रतिशत आरक्षण दिया है उसके लिए आयोग की ओर से उन का धन्यवाद लेकिन अभी हाईकोर्ट मे मामला होने के कारण कानुनी प्रकिया मे है..छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग के लोगो को जनसंख्या के आधार पर बात की जाये तो आरक्षण 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 54 प्रतिशत करना चाहिए, ये उनका अधिकार हैं। ये बाते एक दिवसीय प्रवास पर जिला मुख्यालय जांजगीर पहुचें छत्तसीगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहु ने मिडिया से चर्चा के दौरान कहा. छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने कहा कि विभागीय अधिकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि हितग्राही योजनाओं की जानकारी लेकर उससे लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं का सकारात्मक क्रियान्वयन करें। जांजगीर के कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा करते हुए श्री साहू ने जांजगीर जिला मुख्यालय में पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक छात्रावास बनाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाओं के हिमोग्लोबिन जांच अभियान में सिकल सेल की भी जांच को शामिल किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग की योजनाओं से संबंधित लाभान्वित और अपने आर्थिक विकास करने वाले हितग्राहियों की सूची उपलब्ध करायें। उन्होंने ऐसे हितग्राहियों और उसकी उपलब्धियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने कहा ताकि अन्य हितग्राही उनसे प्रेरणा ले सकें।