संजय यादव
जांजगीर चांपा। छ.ग. विधानसभा चुनाव के लिए सारे प्रत्याशियों पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतर गये है। इस चुनाव में प्रत्याशियों के नाम के साथ साथ बहुत कुछ दिलचस्प बातें भी जुडी हुई है। एक ऐसे ही प्रत्याशी जांजगीर-चाम्पा जिले की पामगढ़ विधानसभा के वर्तमान विधायक और संसदीय सचिव अम्बेश जांगडे है जिनकी संपत्ती में तो ज्यादा अंतर नहीं आया लेकिन उनकी पत्नी की संपत्ती में पिछले पांच सालों में कही गुना बढोतरी हुई है, विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दिये शपथ पत्र में दिये जानकारी के अनुसार जिनके पास 2013 के चुनाव के समय में एक वर्गफीट जमीन नहीं थी, और नगदी भी केवल एक लाख रूपये ही थे उनके पास अब 2018 के विधानसभा चुनाव के समय सेमरिया तहसील आंरग रायपुर में 1387 वर्गफिट जो 05.06.2017 को 9 लाख 46 हजार 800 सौ रूपये में खरीदा था आज उसका वर्तमान मूल्य 10 लाख पचास हजार के लगभग व एक सड्डू रायपुर की केपिटल सिटी के भूतल में 900 व प्रथम तल में 900 वर्गफिट जिसको 27.09.2014 में 44 लाख 18 हजार 400 सौ रूपये मेें खरीदा था जिसका वर्तमान मूल्य 48 लाख रूपये हो गई। हांलाकि वे अपना सिलाई बंनाई का काम करती है। हांलाकि इन पांच सालों में विधायक अम्बेश जांगडे के 2013 में भी 21 डीसमील जमीन थी तो आज भी 21 डीसमील ही है। नगदी के मामले में भी वे विधायक जी से आगे है जहां 2013 में उनके पास 1 लाख रूपये के स्थान पर आज 1 लाख 60 हजार है उसकी प्रकार उनका सोना भी 16 तोला से बढकर 22 तोला हो गया है। वहीं विधायक जी की पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ती में कोई खास अंतर नहीं आया, 2013 के चुनाव में नगदी 1 लाख 50 हजार थी वो 2018 में 2 लाख 75 हजार तक ही पइुॅच सकी इसी प्रकार 2013 में 10 तोला से बढकर 2018 में 15 तोला हुआ हांलाकि 2013 के विधानसभा में अबेश जांगडे पर 12 लाख 50 हजार का श्रीराम फाईनेेंस कम्पनी का कार लोन था वो घटकर 2018 में 10 लाख 40 हजार के करीब ही होगा, वहीं विधायक व पेटी कांटेªक्टर होते हुऐ भी अम्बेश जांगडे अपनी पत्नी जो सिलाई बुनाई का बिजनेस करती है, उनसे कमाई के मामले में पिछड गये। हांलाकि विधायक जहां 9 लाख के कर्ज में है वहीं उनकी पत्नी श्रीमती मंजू जांगडे पर भी एचडीएफसी बैंक का 33 लाख 18 हजार का लोन है। जबकि विधायक अम्बेश जांगडे को कोई भी पैतिृक संपत्ती नहीं है।