त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : सरगुजा के अम्बिकापुर, लखनपुर और उदयपुर ब्लॉक में पहले चरण का मतदान कल.. 2.44 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

अम्बिकापुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में अम्बिकापुर, लखनपुर तथा उदयपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के कुल 1930 पद के लिए कल वोट डाले जायेंगे. संबंधित जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा. मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों में ही डाले गए मतो की गिनती होगी. अम्बिकापुर, लखनपुर एवं उदयपुर जनपद पंचायत के कुल 2 लाख 44 हजार 756 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर ग्राम सरकार के प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. इसमें जनपद पंचायत अम्बिकापुर अंतर्गत 56 हजार 681 पुरूष, 57 हजार 321 महिला एवं 1 अन्य मतदाता के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 14 हजार 3 है. इसी प्रकार जनपद पंचायत लखनपुर में 37 हजार 996 पुरूष, 37 हजार 954 महिला मतदाता के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 75 हजार 950 तथा जनपद पंचायत उदयपुर में 27 हजार 555 पुरूष एवं 27 हजार 248 महिला मतदाता के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 54 हजार 803 है.

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर जनपद पंचायत में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के कुल 1543 पद के विरूद्ध 885 पद जिसमें पंच के 763 पद, सरपंच के 97 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 25 पद तथा जिला पंचायत सदस्य के 3 पदों पर निर्वाचन होगा. इसी प्रकार लखनपुर जनपद पंचायत में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के कुल 1064 पद के विरूद्ध 596 पद जिसमें पंच के 507 पद, सरपंच के 71 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 18 पद तथा जिला पंचायत सदस्य के 2 पद तथा उदयपुर जनपद पंचायत में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के कुल 806 पद के विरूद्ध 435 पद जिसमें पंच के 363 पद, सरपंच के 59 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 13 पद तथा जिला पंचायत सदस्य के 2 पदों पर निर्वाचन होगा. कुल 1 हजार 930 पदों के लिए 5 हजार 350 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं.

अम्बिकापुर जनपद में 268 मतदान केन्द्र, 14 सेक्टर, लखनपुर जनपद में 121 मतदान केन्द्र, 17 सेक्टर तथा उदयपुर जनपद में 125 मतदान केन्द्र, 12 सेक्टर बनाए गए हैं. प्रत्येक मतदान केन्द्र में एक पीठासीन अधिकारी तथा तीन मतदान अधिकारी सहित कुल 4 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही एक-एक सुरक्षा कर्मी भी रहेंगे. तीनों जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 514 मतदान केन्द्रों में 2056 मतदान कर्मी द्वारा चुनाव सम्पन्न कराए जाएगें. जनपद पंचायत अम्बिकापुर अंतर्गत कुल 268 मतदान केन्द्रों में 189 सामान्य तथा 79 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं. इसी प्रकार जनपद पंचायत लखनपुर अंतर्गत कुल 171 मतदान केन्द्रों में 119 सामान्य, 30 संवेदनशील तथा 22 अतिसंवेदनशील, जनपद पंचायत उदयपुर अंतर्गत कुल 125 मतदान केन्द्रों में 63 सामान्य, 40 संवेदनशील तथा 22 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं.