सूरजपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्वनी देवांगन ने जनपद पंचायत सूरजपुर मे 27 जनवरी 2020 एवं जनपद पंचायत प्रेमनगर व रामानुजनगर में 30 जनवरी 2020 को मतदान दल ड्यूटी से अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी को निलंबित कर दिया है.
निलंबित अधिकारी एवं कर्मचारी जनपद पंचायत प्रेमनगर से सुनील कुमार सिंह प्रधान पाठक मा.शा. अनुजनगर वि.खं. सूरजपुर पीठासीन अधिकारी, सत्यनारायण जायसवाल प्रधान पाठक मा.शा. डबरीपारा वि.खं. सूरजपुर पीठासीन अधिकारी, रविशंकर मिर्रे प्रयोग शाला तकनीशियन, शा.महाविद्यालय रामानुजनगर मतदान अधिकारी-1, राजेन्द्र राजवाड़े प्रधान पाठक प्रा.शा. भरतपुर वि.खं. सूरजपुर मतदान अधिकारी-1, सुरेन्द्र कुमार सहा.शिक्षक (पंचायत) प्रा.शाला कुशवाहापारा मतदान अधिकारी-3, अजीत राय एम.पी.डब्ल्यू उप स्वास्थ्य केन्द्र सलका मतदान अधिकारी-3, जनपद पंचायत रामानुजनगर से केशव प्रसाद सहा.ग्रेड-शा.महाविद्यालय ओड़गी, रामस्वरूप सिंह प्रधान पाठकम, प्रा.शा. माडर वि.खं. ओड़गी, विजय बहादुर सिंह सहा.शिक्षक एलबी मा.शा. मसनकी वि.खं. ओड़गी मतदान अधिकारी-1, सुनील कुमार ग्रा.कृषि.विस्तार अधिकारी सूरजपुर, प्रमोद नारायण यादव अनुरेखक भू-अभिलेख सूरजपुर मतदान अधिकारी-2, जनपद पंचायत सूरजपुर से संदीप तिर्की सहायक शिक्षक (पंचायत) प्रा.शा. पकनी मतदान अधिकारी-3, निरोज सोनवानी सहायक शिक्षक एलबी प्रा.शा. तेलगवा भैयाथान मतदान अधिकारी-3, देवशरण राजवाड़े सहायक शिक्षक एलबी प्रा.शा. कोडाकूपारा चन्द्रेली प्रतापपुर मतदान अधिकारी-2, संतोष कुमार कश्यप शिक्षक (पंचायत) खण्ड शिक्षा कार्यालय प्रतापपुर मतदान अधिकारी-1, चंदन साय सहायक शिक्षक एलबी मा.शा. श्यामपुर प्रेमनगर मतदान अधिकारी-2, ए.के. तिवारी शिक्षक एलबी मा.शा. तेलगवां भैयाथान मतदान अधिकारी-1, मनोज कुमार सिंह सहायक शिक्षक एलबी प्रा.शा. पलढा प्रतापपुर मतदान अधिकारी-2, संजय कुमार सिंह सहायक ग्रेड-2 हाई स्कूल खड़गवांकला प्रतापपुर मतदान अधिकारी-3 अनुपस्थित पाये गये जिन्हे तत्काल निलंबित कर दिया गया है.