अम्बिकापुर मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह अपने भाषण के लय और लोकप्रिय मीठी भाषा शैली के लिए पिछले 14 सालो से चर्चा मे रहे है… लेकिन सरगुजा के बटवाही गांव के एक कार्यक्रम मे सीएम लोगो के भरोसे को कुछ नए अंदाज मे टटोलते नजर आए… खैर उमडी भीड मे चुनावी महक फैलाने के लिए नेताओ के अपने अपने अंदाज हो सकते है.. लेकिन डाँ रमन सिंह आज हर बात मे लोगो का हाथ उठाकर समर्थन और जानकारी लेते नजर आए.. जो शायद बढती गर्मी के साथ ही चुनावी गर्माहट की ओर इशारा करने के लिए काफी है…
मुख्यमंत्री ने आज मंच से केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ की जानकारी हितग्राहियो से हाथ उठवाकर ली… हांलाकि मुख्यमंत्री इस दौरान ये जानना चाहते रहे होगे कि आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिले मे पीएम आवास , उज्जवला , सौर सुजला जैसी योजनाओ का लाभ लोगो को मिल पा रहा है कि नही… और ऐसा करते वक्त मुख्यमंत्री को लोगो को अच्छा रिसपांस भी मिला,,, जैसे चावल किसको मिल रहा है हाथ उठाओ के जवाब मे मुख्यमंत्री खुश हुए और कहा यहा मौजूद 90 फीसदी लोगो ने हाथ उठाया कि उनको 1 रुपए किलो चावल मिल रहा है… ऐसा मुख्यमंत्री ने कई बार लोगो से करवाया और बहुत बढिया रिसपांस आय़ा…
जिसके कुछ देर बाद अपने भाषण मे मुख्यमंत्री थोडा इमोशनल इमोशनल से नजर आए.. उन्होने कहा कि सरगुजा और यहां के लोगो ने जब जो मांगा… डाँ रमन ने दिया । खैर यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन उसके बाद सीएम ने एक बार फिर हाथ उठवाया… लेकिन इस बार हाथ किसी य़ोजना के मिल रहे लाभ के लिए नही, बल्कि इसलिए कि क्या 2018 मे भी यहां के लोग मुख्यमंत्री के साथ है… तो भी लोगो का रिसपांस बढिया मिला… लेकिन इस बार लोगो के उठे हाथ से बज रही तालियों को सुनकर सीएम शायद इतने गदगद हुए कि मंच पर उनका चेहरा कमल की तरह खिल गया……. बहरहाल सीएम ने अपने इस बदले अंदाज और चुनावी मिजाज से सरकारी योजनाओ के लाभ के साथ अपनी लोकप्रियता का पैरामीटर भी चेक कर लिया है… तो देखना है कि सीएम के समर्थन मे उठे ये हाथ क्षेत्र मे कमल खिलाते है या एक बार फिर हाथ ही उठता है……